चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर चलने वाली 15 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को एनआइ वर्क के कारण 18 अगस्त से 10 सितंबर तक व कई ट्रेनों के इस अवधि में विभिन्न तिथियों में रद्द की गयी है. चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा में यार्ड रिमॉडलिंग कार्यों के कारण 18 अगस्त से 10 सितंबर तक 24 दिनों के लिए मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इस ब्लॉक के दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर जाने वाली व आने वाली 15 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि 9 ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त किया गया है. वहीं 3 ट्रेनों को इस अवधि में दूसरे रूट से चलाया जायेगा.
रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस 18 अगस्त से 10 सितंबर18109/18110 टाटानगर-एनएससीबी इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 19 अगस्त से 21 अगस्त, 24 अगस्त से 2 सितंबर व 5 सितंबर से 10 सितंबर
17007 चरलापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस 26 अगस्त व 9 सितंबर17008 दरभंगा-चार्लापल्ली एक्सप्रेस 29 अगस्त व 12 सितंबर
17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 28 अगस्त17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 31 अगस्त
07005 चर्लापल्ली-रक्सौल स्पेशल 1सितंबर
12767 हजूर साहिब नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस 8 सितंबर12768 सांतरागाछी-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस 10 सितंबर
13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 6 सितंबर13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस 8 सितंबर
20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 6 सितंबर20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस 8 सितंबर
गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली ट्रेनें
राउरकेला में यात्रा समाप्त करेगी
13288 आरा-दुर्ग एक्सप्रेस 23, 25 अगस्त से 1, 8 व 9 सितंबर को13287 दुर्ग-आरा एक्सप्रेस 24, 26 अगस्त से 2 , 9 व 10 सितंबर को
झारसुगुड़ा में यात्रा समाप्त करेगी
12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 24, 26, 28, 30 अगस्त व 9 सितंबर
हटिया में यात्रा समाप्त करेगी
15028 गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस 23, 25, 27, 29 व 31 अगस्त15027 संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 24, 26, 28, 30 अगस्त व 1 सितंबर
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 26,28,30 अगस्त, 1,8 और 9 सितंबर को आइबी-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक होकर चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है