चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों की संख्या बढ़ रही है. इसके अनुपात में रनिंग स्टाफ की नियुक्ति नहीं की जा रही है. लोको रनिंग के सभी संवर्गों में भारी रिक्तियों का सामना कर रहा है. लोको रनिंग स्टाफ व लोको पायलटों पर अतिरिक्त कार्य का बोझ पड़ रहा है. इससे रनिंग स्टाफ बीमार पड़ रहे हैं. उक्त समस्याओं को लेकर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया से मांग की है कि जल्द लोको रनिंग स्टाफ की कमी व रिक्तियों को भरा जाये. अलारसा के मंडल सचिव केपी मुंडा के नेतृत्व में डीआरएम को मांग पत्र सौंपा गया. चक्रधरपुर रेल मंडल के प्रत्येक क्रू प्वाइंट पर पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं नहीं है. ऐसी स्थिति में रनिंग स्टाफ एक निजी चिकित्सक की सेवा लेते हैं, लेकिन ऐसे में उन्हें बीमारी की छुट्टी को मंजूरी नहीं दी जा रही है. इसे अनुपस्थित माना जा रहा है, जो अमानवीय, अवैध व अनुचित है.
संबंधित खबर
और खबरें