चक्रधरपुर में सोमवार को शंकर नेत्रालय की ओर से निशुल्क जांच सह मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पहले दिन 183 लोगों की जांच की गयी. इस दौरान सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सह समाजसेवी सदानंद होता ने कहा कि आंखों की सुरक्षा के लिए नियमित जांच जरूरी है. आंखों के बिना मनुष्य का जीवन अंधकारमय है. उन्होंने कहा कि शिविर में ऑपरेशन एसआइसीएस तकनीक से किया जायेगा. जो एक आधुनिक और दर्द रहित प्रक्रिया है. शिविर अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर में 27 जुलाई तक चलेगा. नेत्र जांच के दौरान मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित लोगों का मुफ्त ऑपरेशन होगा. ऑपरेशन 25 से 29 जुलाई 2025 तक चलेगा.
मरीजों को लेंस, दवा व चश्मा मुफ्त मिलेगा
उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर को मोतियाबिंद मुक्त बनाने के लिए शंकर नेत्रालय द्वारा निशुल्क शिविर लगया गया है. शिविर में ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों को लेंस, दवाइयां, काला चश्मा और पावर का चश्मा बिल्कुल मुफ्त में दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह शिविर अरविंद कृष्णास्वामी सीइओ, मीडलिटिक्स एलएलसी, यूएसए और सुमिता होता फाउंडेशन चक्रधरपुर के सहयोग से आयोजित किया गया है. शिविर में भाग लेने के लिए मरीजों को अपने साथ आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य है. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि पीरू हेंब्रम, सिलफोड पंचायत के मुखिया मेलानी बोदरा, निवर्तमान वार्ड पार्षद दिनेश जेना के अलावा शंकर नेत्रालय के कर्मचारी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर को मोतियाबिंद मुक्त बनाने के लिए शंकर नेत्रालय द्वारा निशुल्क शिविर लगया गया है. शिविर में ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों को लेंस, दवाइयां, काला चश्मा और पावर का चश्मा बिल्कुल मुफ्त में दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह शिविर अरविंद कृष्णास्वामी सीइओ, मीडलिटिक्स एलएलसी, यूएसए और सुमिता होता फाउंडेशन चक्रधरपुर के सहयोग से आयोजित किया गया है. शिविर में भाग लेने के लिए मरीजों को अपने साथ आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य है. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि पीरू हेंब्रम, सिलफोड़ी पंचायत के मुखिया मेलानी बोदरा, निवर्तमान वार्ड पार्षद दिनेश जेना के अलावा शंकर नेत्रालय के कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है