Chaibasa News : होमगार्ड बहाली में 310 महिलाओं में 212 सफल, 523 पुरुषों में 400 असफल

पश्चिमी सिंहभूम जिले में होमगार्ड 1156 पदों पर बहाली की प्रक्रिया रविवार से जिला स्कूल मैदान में कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है.

By AKASH | July 21, 2025 11:25 PM
feature

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम जिले में होमगार्ड 1156 पदों पर बहाली की प्रक्रिया रविवार से जिला स्कूल मैदान में कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है. जिले के 18 प्रखंडों के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित है. दूसरे दिन सोमवार को खूंटपानी प्रखंड के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई. खूंटपानी प्रखंड से 1052 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें 833 (महिला 310 और पुरुष 523) अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. महिला अभ्यर्थियों की दौड़ में 310 में से 212 ने क्वालिफाई किया.

पुरुष वर्ग की दौड़ में 523 में से 123 ने क्वालिफाई किया

वहीं, 98 बाहर हो गयीं. इसी तरह पुरुष वर्ग की दौड़ में 523 में से 123 ने क्वालिफाई किया. इसमें 400 असफल हो गये. अभ्यर्थियों को दौड़ के बाद ऊंचीकूद, लंबीकूद, गोला फेंक व श्रुतिलेख परीक्षा में सफल होना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version