Chaibasa News : कुदामाटासाई के दोनों चापाकल खराब, एकमात्र कुआं सूखा, जल संकट में 35 परिवार

हाटगम्हरिया. 15 दिनों से परेशान ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 11:48 PM
an image

हाटगम्हरिया.हाटगम्हरिया प्रखंड की रुइया पंचायत स्थित रुइया गांव के कुदामाटासाई टोला के सैकड़ों ग्रामीणों ने पेयजल समस्या को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया. सुनील लागुरी के नेतृत्व में ग्रामीणों व झारखंड मजदूर किसान पार्टी के सदस्य नारेबाजी करते हुए कुदामाटासाई से पदयात्रा करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे. यहां धरना दिया.ग्रामीणों ने समस्या के समाधान के लिए प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया कि रुइया गांव के कुदामाटासाई में पेयजल के लिए मात्र दो चापाकल व एक कुआं है. दोनों चापाकल लगभग 15 दिनों से खराब पड़े हैं. कूुआं भी पूर्ण रूप से सूख चुका है. पेयजल विभाग को चापाकल दुरुस्त करने के लिए कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन किसी ने सुधि नहीं ली.

बीडीओ ने 3-4 दिनों में समाधान का आश्वासन दिया

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version