तसवीर 29सीबीएस 56: बारिश का दृश्य
चाईबासा व आसपास क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन परेशान है. रविवार को दिनभर हो रही बारिश से जगह-जगह जल जमाव हो गया है. सड़क के गड्ढों में जलजमाव होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. सदर अस्पताल के मौसम विभाग के अनुसार रविवार को 41 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. गली-मोहल्ले की नालियां पानी से भर गया है. टुंगरी नेहरू चौक स्थित बालिका छात्रावास के पास सड़क पर पानी भर गया है. इससे सड़कों पर परिचालन पर भी असर पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी तरह बारिश हुई तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. बारिश से चाईबासा के रोरो नदी में भी जल स्तर बढ़ गया है. दिनभर कभी तेज तो कभी धीमी बारिश होती रही स्कूल-कॉलेज व कार्यालय में अवकाश होने के कारण में परेशानी नहीं हुई. बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते रहे. शाम में दुकानदारों ने अपनी दुकानों को जल्द बंद कर दिया. लोग जरूरी कामों से ही घर से बाहर निकले. वहीं, दिनभर हो रही रिमझिम बारिश से मवेशियों को घास चरने में परेशानी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Chaibasa News : गर्भवती को ट्रैक्टर से नदी पार कराया
Chaibasa News : अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर में सप्ताह में दो दिन रद्द रहेंगी 6 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें
Chaibasa News : गुरुजी के प्रयास से झारखंड अस्तित्व में आया : डॉ विश्वास
Chaibasa News : प सिंहभूम चेंबर चुनाव: कुल 26 उम्मीदवारों ने किया नामांकन