Chaibasa News : दुकान का ताला तोड़ 8 लाख की शराब चोरी

जैंतगढ़-मझगांव मुख्य मार्ग पर गुटुसाही गांव की घटना

By ANUJ KUMAR | May 4, 2025 11:34 PM
an image

जैंतगढ़. जैंतगढ़-मझगांव मुख्य मार्ग पर गुटुसाही गांव स्थित लाइसेंसी शराब दुकान से चोरों ने नगदी सहित लगभग आठ लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. घटना शनिवार रात 12 बजे की है. दुकान के मैनेजर रंजन ने बताया कि रोज की तरह रात 9.30 बजे दुकान बंद कर सभी कर्मचारी घर चले गये. बारिश हो रही थी. दुकान का नाइट वाचमैन रात दस बजे ड्यूटी में आया था. उसने ड्यूटी पर आते ही मोबाइल से मैनेजर को सूचना देकर मौसम खराब रहने की वजह से रात 12 बजे ड्यूटी छोड़कर घर चला गया. चोरी की घटना रात 12 बजे के बाद हुई. सुबह चार बजे जब रात्रि प्रहरी दुकान के पास आया, तो शटर का ताला टूटा हुआ पाया. सुबह 6 बजे गार्ड ने चोरी की सूचना मैनेजर को दी. दिया. सूचना पाकर मैनेजर व अन्य कर्मचारी दुकान पहुंचे. दुकान के शटर के ताला को कटर से काटकर फेंक दिया गया था. मैनेजर ने इसकी सूचना जैंतगढ़ पुलिस दी. सूचना पाते ही पुलिस पहुंची. पुलिस की मौजूदगी में शटर उठाया गया. दुकान से नगद सहित शराब की पेटियां गायब पायी गयी. मैनेजर ने इसकी सूचना जगन्नाथपुर थाना को दी. थाना प्रभारी संजय सिंह दलबल के साथ घटनास्थल के पास पहुंचकर घटना का जायजा लिया. पूछताछ के बाद नाइट गार्ड डोमा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सुबह लगभग 9 बजे आबकारी विभाग के ऑडिटर धनंजय नायक और एएसआई मंटू रजवार पहुंचे. उन्होंने रजिस्टर और स्टॉक की जांच की. जांच के बाद पता चला कि चोरों ने दुकान से 92240 रुपये नगद तथा 7 लाख 4440 रुपये की शराब की चोरी हुई है. जगन्नाथपुर के थाना प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि वाचमैन से पूछताछ जारी है. पूरी तरह जांच के बाद ही घटना से पर्दा उठ पायेगा. जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version