चाईबासा.जनवरी माह के अंतिम दिन भी लुपुंगुटु का झरना पिकनिक स्पॉट गुलजार रहा. खास बात यह रही कि शुक्रवार को यहां लुपुंगुटु संत जेवियर स्कूल के 900 से भी ज्यादा बच्चों (कक्षा एक से पांच तक) के लिए पिकनिक की पाठशाला भी लगी. जिसमें बच्चे यहां स्कूल बैग और किताब-कॉपी के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे थे. बच्चों ने स्कूल बैग रखने के बाद जमीन पर ही बोरा, दरी व चटाई बिछाकर स्वयं ही पढ़ाई की. इसके बाद बच्चे झरना की खूबसूरत वादियों को देखकर चहक उठे. इतना ही नहीं बच्चे वहां की प्राकृतिक छटा को निहारने से भी नहीं चूके. वहीं, बच्चों ने बैडमिंटन, फुटबॉल खेल में भाग लिया. बच्चों के मनोरंजन के लिए साउंड बॉक्स की व्यवस्था भी की गयी थी, जिसपर बच्चों ने विभिन्न गानों पर डांस किया. इसी बीच मोय- मोय गाना शुरू हुआ, जिस पर सभी बच्चे थिरके.
संबंधित खबर
और खबरें