Chaibasa News : पिकनिक की पाठशाला में मोय- मोय गाने पर थिरके 900 बच्चे

चाईबासा : जनवरी माह के अंतिम दिन लुपुंगुटु झरना पिकनिक स्थल रहा गुलजार

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 12:01 AM
feature

चाईबासा.जनवरी माह के अंतिम दिन भी लुपुंगुटु का झरना पिकनिक स्पॉट गुलजार रहा. खास बात यह रही कि शुक्रवार को यहां लुपुंगुटु संत जेवियर स्कूल के 900 से भी ज्यादा बच्चों (कक्षा एक से पांच तक) के लिए पिकनिक की पाठशाला भी लगी. जिसमें बच्चे यहां स्कूल बैग और किताब-कॉपी के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे थे. बच्चों ने स्कूल बैग रखने के बाद जमीन पर ही बोरा, दरी व चटाई बिछाकर स्वयं ही पढ़ाई की. इसके बाद बच्चे झरना की खूबसूरत वादियों को देखकर चहक उठे. इतना ही नहीं बच्चे वहां की प्राकृतिक छटा को निहारने से भी नहीं चूके. वहीं, बच्चों ने बैडमिंटन, फुटबॉल खेल में भाग लिया. बच्चों के मनोरंजन के लिए साउंड बॉक्स की व्यवस्था भी की गयी थी, जिसपर बच्चों ने विभिन्न गानों पर डांस किया. इसी बीच मोय- मोय गाना शुरू हुआ, जिस पर सभी बच्चे थिरके.

प्रधानाध्यापिका सहित 20 शिक्षकों की मौजूदगी में मना पिकनिक

कोट

विद्यालय की ओर से बच्चों के मनोरंजन के लिए हर साल यहां पिकनिक मनाया जाता है. पिकनिक स्थल पर बच्चों का उत्साह और आनंद देखते ही बन रहा था. बच्चों के साथ 19 शिक्षक और शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version