चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल में दो माह तक बिना टिकट व अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया. इन जांचों के परिणाम स्वरुप बेटिकट यात्रा करने वालों से रेलवे की मोटी कमाई हुई है. चक्रधरपुर रेल मंडल ने दो माह अप्रैल व मई में बगैर टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की है. रेल मंडल ने बिना टिकट के सफर करने वाले 35406 यात्रियों से करीब 91.65 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है. रेल मंडल वाणिज्य कार्यालय द्वारा यात्रियों को आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट जारी करने, ट्रेनों में टिकट जांच करने, ट्रेनों के चलने संबंधी पूछताछ दावों व जनसुविधाओं में सुधार एवं विकास जैसे कार्यों का दो माह का लेखा जोखा निकाला है. टिकट चेकिंग अभियान से बिना टिकट एवं अनियमित टिकट के 35 हजार 406 मामलों से 91.65 लाख रुपये जुर्माना के रूप में वसूले गये जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में बिना टिकट यात्रियों की संख्या में दो प्रतिशत बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.
संबंधित खबर
और खबरें