Chaibasa News : तीन सप्ताह बाद लखीपाई गांव के घरों में जले बल्ब
जगन्नाथपुर: अंधेरे में रहने को विवश थे ग्रामीण, जिप सदस्य के प्रयास से मिला ट्रांसफॉर्मर
By AKASH | June 7, 2025 11:15 PM
चाईबासा. जगन्नाथपुर प्रखंड की गुमरिया पंचायत अंतर्गत लखपाई गांव में शनिवार को तीन सप्ताह बाद घरों में बल्ब जला. दरअसल, 63 केवी के ट्रांसफॉर्मर खराब होने से लोग अंधेरे में रहने को विवश थे. बच्चों का पाठन- पठन प्रभावित हो रहा था. ग्रामीणों ने नये ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराने की मांग की. जिला परिषद सदस्य सह झारखंड बचाओ जनसंघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष माधव चंद्र कुंकल ने विद्युत विभाग से संपर्क कर 100 केवी का नया ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया. इसका उद्घाटन जिप सदस्य माधव चंद्र कुंकल, गुमरिया के शिक्षा प्रेमी सुल्तान दोराइबुरु व नेवी से सेवानिवृत्त सेलाए पूर्ति ने किया.
गांव में 38 सालों से बांस के सहारे दौड़ रही बिजली : ग्रामीणों ने कहा कि लकीपाई गांव में 1987 में विद्युतीकरण हुआ था. 38 साल बाद भी खंभों को नहीं बदला गया है. बांस के सहारे तार खींचा गया है. श्री कुंकल ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पुराने सभी खंभों को बदलवा कर नया कवर युक्त तारों के माध्यम से विद्युतीकरण कराया जायेगा. मौके पर अतुल लागुरी, राहुल बिरुवा, सुरेश सिंकू, अंकुरा सिंकू, अर्जुन सिंकू, अर्जुन लागुरी, सावन लागुरी, सिदेश्वर करोवा, देवेंद्र गोप, आरो तांती, कानूराम गागराई, किशोर दोराइबुरु व पेंड्रा पूर्ति ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .