Chaibasa News : सवारी वाहन पलटने से एक दर्जन लोग घायल
मंझारी. लुमझरी में जागेन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे सभी
By MANJEET KUMAR PANDEY | March 17, 2025 12:04 AM
चाईबासा.मंझारी थाना अंतर्गत बारुसाई के पास रविवार दिन के करीब 11.30 बजे सवारियों से भरा एक सवारी वाहन (छोटा हाथी) पलट गया. इससे वाहन पर सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सभी के सिर, हाथ, पैर, कमर, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आयी है. अस्पताल में चिकित्सकों के द्वारा भर्ती कर सभी का उपचार करना शुरू कर दिया. सभी घायल मंझारी थाना क्षेत्र के जोजोबेड़ा गांव के रहनेवाले हैं.
छत पर भी बैठे थे कई लोग
लोगों ने बताया के वे सभी लोग जोजोबेड़ा गांव से लुमझरी गांव में जागेन (दुलसुनुम) कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक सवार वाहन (छोटा हाथी) से सवार होकर जा रहे थे. रास्ते में बारूसाई के पास सड़क पर वाहन पलट गया. घायलों ने बताया कि पुरुष वर्ग वाहन की छत पर और महिलाएं अंदर में बैठी थीं. चालक काफी तेजी व लापरवाही से वाहन चला रहा था. वाहन पलटने से सामान भी इधर-उधर गिर गये.
सदर अस्पताल में घायलों का चल रहा इलाज
घायलों में महेंद्र तामसोय, जानो पुरती, दशमा गागराई, लादु तामसोय, आशीष तामसोय, रेंगो तामसोय, जोल तामसोय, मोटका गागराई, बुधन सिंह बिरुवा, मुक्ति गागराई, मेचो तामसोय आदि शामिल हैं. सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
टोंटो में छोटा हाथी पलटने से आधा दर्जन लोग घायल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .