चाईबासा. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा चाईबासा द्वारा खिरवाल धर्मशाला में आयोजित तीन दिवसीय सावन मेला का रविवार को समापन हो गया. इस मेला में चाईबासा सहित झारखंड के अन्य जिलों की महिला उद्यमियों ने भाग लिया. मेले में 30 स्टॉल लगाये गये थे. इसमें मुख्य रूप से महिलाओं द्वारा तैयार की गयी राखियां, लड्डू गोपाल की पोशाक, इमिटेशन ज्वेलरी, साज-सज्जा की वस्तुएं और स्वादिष्ट व्यंजन शामिल थे. उपायुक्त सहित अन्य अतिथियों ने सभी स्टॉल का दौरा किया और महिलाओं की सृजनात्मकता और आत्मनिर्भरता की दिशा में किए जा रहे इस प्रयास की प्रशंसा की.
संबंधित खबर
और खबरें