चाईबासा.चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर मुफ्फसिल थाना के घाघरी गांव के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान कुंदरूहातु गांव निवासी सेलाये जारिका (32) और घायल सिकुर गोप के रूप में हुई है. घटना शनिवार शाम करीब सात बजे की है. सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों को चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने सेलाये को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल सिमुर गोप को प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे. लोगों ने बताया कि सेलाये जारिका अपने दोस्त के साथ पांड्राशाली गांव से मागे पर्व मनाकर कुंदरूहातु गांव लौट रहा था. रास्ते में घाघरी गांव के पास बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गया. मृतक दो बच्चे हैं. वह खेती-बाड़ी का काम करता था.
संबंधित खबर
और खबरें