Chaibasa News : जिले के 18 बालिका विद्यालयों में 100% नामांकन लें : डीसी

डीसी ने जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति की बैठक की

By AKASH | May 22, 2025 10:40 PM
an image

चाईबासा.

जिला समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. यहां जिले के आवासीय बालिका विद्यालयों में नामांकन पर चर्चा हुई. जिले के 15 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और तीन झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 में रिक्त सीटों पर नामांकन प्रक्रिया की समीक्षा हुई. जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो ने नामांकन की अहर्ता, आवेदन प्रक्रिया और चयन मानदंडों की जानकारी सभी सदस्यों को दी. इसके बाद प्रखंड चयन समिति की ओर से अनुशंसित नामों की सूची की विस्तार से समीक्षा कर पात्रता से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा हुई.

समन्वय कर नामांकन की प्रक्रिया को बनाएं पारदर्शी

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले के सभी 18 आवासीय बालिका विद्यालयों में रिक्त सीटों के विरुद्ध शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित किया जाये. इसके लिए समाज कल्याण विभाग के साथ समन्वय कर सभी आवश्यक रिपोर्ट प्राप्त करें. डीसी ने त्रुटियों का जल्द से जल्द निराकरण करते हुए चयन समिति की अगली बैठक आगामी सप्ताह में करने को कहा. इससे चयन प्रक्रिया पारदर्शी व समयबद्ध रूप से पूरी हो सकेगी. बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, संबंधित विद्यालयों के वार्डन समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version