चाईबासा. नोवामुंडी की महुदी पंचायत के मुंडा अजय लागुरी के नेतृत्व में चार गांवों (महुदी, बालीझोर, नोवामुंडी बस्ती व जामपानी) के मुंडाओं ने रविवार को नोवामुंडी के हाटबाजार में बने सरकारी शेडों का निरीक्षण किया. एक से अधिक शेड का उपयोग करने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गयी. अनावश्यक जगह पर कब्जा ना करें. हाट बाजार के दिन सब्जी बेचने आने वाले को बैठने के लिए जगह दें. सरकारी शेड के लिए किराया नहीं देने की अपील की. ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें