Chaibasa News : आदिवासी दिवस हमारी पहचान, परंपरा व आत्मसम्मान का प्रतीक : सोनाराम सिंकु

जगन्नाथपुर : विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई

By ATUL PATHAK | July 10, 2025 11:27 PM
an image

जगन्नाथपुर. आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को जगन्नाथपुर में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष ललित दोराइबुरु और नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष मंजीत प्रधान ने की. मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि बीते चार वर्षों से भव्य कार्यक्रम हो रहा है. इसबार और बड़े स्तर पर होगा. यह दिवस हमारी पहचान, परंपरा और आत्मसम्मान का प्रतीक है. हम सबको मिलकर अपनी संस्कृति की विविधता और गौरव को मंच पर लाना है. बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, सीताराम गोप प्रखंड अध्यक्ष मनोहरपुर, बुधराम पूर्ति, विक्रम हेंब्रम, मकरध्वज सरदार, सोमनाथ सिंकु, जेना पुरती, जितेंद्र पुरती, मथुरा लागुरी, रंजीत गागराई, रौशन पान, रामविलास प्रजापति, दानिश हुसैन, मामूर अंसार, यशवीर चाम्पिया, निलेश सिंकु, विजय गुप्ता, मो. जावेद, सुरेश प्रजापति, शाहरूख अली, क्रांति तिरिया, राजू हेंब्रम, मांजो पिंगुआ, सावित्री जेराई,लक्ष्मी कराई, जयश्री सिंकु, सूरज मुखी, सनातन सिंकु, किंग्सन सिंकु, मोरान सिंह केराई, गोनो चाम्पिया, लोकनाथ पान, मनीष गोप, संतोष नाग, रंजन गोप, कमल किशोर बोबोंगा, रमेश हेमब्रम, शैलेश जेराइ, मिथुन गोप,एमडी इकबाल, एमडी मुजाहिद, मोहम्मद अहमद, सरफराज आलम, आफताब आलम, मिथुन तिरिया, मनबोद लोहार, जागू केराई, बबलू गोप,आशीष मोदक, समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version