जैंतगढ़. चंपुआ तहसील के अंतर्गत मालीपशी स्थित बैतरणी नदी बालू घाट से बालू चोरी रोकने को प्रशासन ने एक टीम गठित कर व्यापक कार्रवाई की है. गठित टीम ने गुरुवार को नदी घाट रोड पर गड्ढा खोद दिया. हालांकि जांच शुरू होने से पहले ही पता चला कि बालू माफियाओं ने मशीनें नदी से हटा ली थीं और नाव को नदी के किनारे छोड़ दिया था. इस छापेमारी में मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत चंपुआ तहसीलदार अमन मार्के, खनन अधिकारी सुप्रभा नायक, बारिया थाना अधिकारी और ज्योतिपुर राजस्व निरीक्षक रति रमन प्रमुख रूप से उपस्थित थे. मालूम हो कि कुछ दिन पहले चंपुआ एसडीपीओ रश्मि रंजन साहू के नेतृत्व में बैरिया पुलिस ने इस बालू खदान पर छापेमारी कर दो जेसीबी मशीन व दो उत्खनन मशीनें जब्त की थीं. साथ ही छह बालू माफिया सदस्यों को गिरफ्तार भी किया था.
संबंधित खबर
और खबरें