Chaibasa News : पति के देहांत के बाद डायन बताकर गांव से निकाला

अपने पिता के घर या अपनी बहन के घर में रहने को विवश है महिला

By ATUL PATHAK | June 7, 2025 11:09 PM
an image

जैंतगढ़. क्योंझर (ओडिशा) जिला के बैरिया थाना क्षेत्र की विधवा सुषमा ने क्योंझर एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगायी. गांव के कुछ लोगों पर डायन कहकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. पहाड़पुर गांव की विधवा ने बताया कि बैरिया थाने में शिकायत के बावजूद न्याय नहीं मिला. वह आखिरकार एसपी के दरवाजे पर पहुंची. सुषमा के पति की पिछले साल मौत हो गयी. इसके बाद गांव के कुछ लोग उसे परेशान कर रहे हैं. उसे गांव में नहीं रहने दे रहे हैं. डायन और जादू-टोना का आरोप लगाकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं. ऐसे में सुषमा कभी अपने पिता के घर, तो कभी अपनी बहन के घर पर रहती है.

अपने घर में नहीं रह पा रही विधवा

सुषमा कुछ समय से पहाड़पुर अपने घर पर रह रही थी. 29 मई, 2025 को गांव के तरणीसेम मुंडा, राजकिशोर मुंडा, घनश्याम मुंडा, गुरुचरण मुंडा ने सुषमा पर हमला कर प्रताड़ित किया. सुषमा अब अपने घर पर नहीं रह पा रही है. घटना के बाद अपने पिता के घर पर रहने को विवश है. इस संबंध में बैरिया थाने में शिकायत दर्ज करायी है. थाने से कार्रवाई नहीं की गयी. सुषमा ने कहा कि अगर एसपी से न्याय नहीं मिला, तो मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी से मिलकर न्याय की गुहार लगायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version