जैंतगढ़. क्योंझर (ओडिशा) जिला के बैरिया थाना क्षेत्र की विधवा सुषमा ने क्योंझर एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगायी. गांव के कुछ लोगों पर डायन कहकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. पहाड़पुर गांव की विधवा ने बताया कि बैरिया थाने में शिकायत के बावजूद न्याय नहीं मिला. वह आखिरकार एसपी के दरवाजे पर पहुंची. सुषमा के पति की पिछले साल मौत हो गयी. इसके बाद गांव के कुछ लोग उसे परेशान कर रहे हैं. उसे गांव में नहीं रहने दे रहे हैं. डायन और जादू-टोना का आरोप लगाकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं. ऐसे में सुषमा कभी अपने पिता के घर, तो कभी अपनी बहन के घर पर रहती है.
संबंधित खबर
और खबरें