Chaibasa News : कानपुर डैम से पानी छोड़ने की सूचना पर अलर्ट, वैतरणी किनारे लोगों ने संभाला मोर्चा
जैंतगढ़ : जलस्तर बढ़ने पर एक गेट खोला गया, बारिश नहीं थमी और भी गेट खुल सकते हैं
By ANUJ KUMAR | July 3, 2025 12:09 AM
जैंतगढ़. क्योंझर जिला अंतर्गत बासुदेवपुर में कानपुर डैम से 24 घंटे के भीतर पानी छोड़ने की सूचना से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. खास तौर पर वैतरणी नदी से सटे इलाके के ग्रामीण घबराये हुए हैं. उन्हें भय है कि कानपुर डैम से पानी छोड़े जाने से नदी का जलस्तर बढ़ जायेगा, जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
क्या है मामला
तटवर्ती सीमा के निजी स्कूल किये गये बंदवैतरणी नदी के तट पर बसे ग्रामीण क्षेत्रों में पब्लिक स्कूल बंद कर दिये गये हैं. सरकारी स्कूल यथावत संचालित है. जैंतगढ़ में भी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर और चंद्रमणि शिक्षा विहार स्कूल में छुट्टी कर दी गयी है. बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. रुक- रुक कर लगातार हो रही वर्षा से माहौल और भी खराब है.
मौजूदा डैम की स्थितिसूत्रों के अनुसार बुधवार को दोपहर एक बजे तक डैम लबालब भर गया है. मिट्टी से बांधा गया अस्थाई छोटा बांध जिसे दो और गेट बनाने के लिए बनाया गया था, उस अस्थाई कच्चे बांध से पानी लीक कर रहा है. डैम के अधिकारी और अभियंता अलर्ट हैं. जिस तरह से मौसम बन हुआ है और बारिश हो रही है, इससे स्थिति और बिगड़ सकती है, जिससे डैम से पानी छोड़ने पर भारी नुकसान हो सकता है. खास कर आनंदपुर आदि मैदानी क्षेत्रों में अधिक नुकसान हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .