Chaibasa News : अंताक्षरी में अनिता, शिवांगी व शिवानी अव्वल
गुवा. महिलाओं व लड़कियों के लिए अंताक्षरी प्रतियोगिता आयोजित
By MANJEET KUMAR PANDEY | March 22, 2025 12:39 AM
गुवा.सेल बोकारो इस्पात संयंत्र के गुवा अयस्क खान की ओर से सीएसआर के तहत महिला समिति ने महिलाओं व लड़कियों के लिए अंताक्षरी प्रतियोगिता आयोजित की. गुवा के सेल क्लब में गुरुवार देर शाम को आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 19 टीमों ने भाग लिया. इसके बाद जजों ने प्रश्नोत्तरी में 12 सवाल पूछे. इसके बाद चलचित्र के माध्यम से संगीत चलाकर गाने का नाम पूछा गया, साथ ही गाने का मुखड़ा भी पूछा गया, जिसका लड़कियों ने बखूबी जवाब दिया. कार्यक्रम के अंत में अंताक्षरी प्रतियोगिता के माध्यम से गाने के बोल गाये गये. वहीं, अंत में विजेताओं का नाम घोषित किया गया, जिसमें प्रथम स्थान पर अनिता कुमारी, शिवांगी भक्ति व शिवानी रहीं. वहीं, द्वितीय स्थान पर सविता, इंद्राणी व पूजा रहीं, जबकि तृतीय स्थान पर रंजना प्रसाद, आकांक्षा सिंह व पुष्पांजलि रही.
कल विजेता होंगे पुरस्कृत
इस प्रतियोगिता में जज के तौर पर आये सेल के महा प्रबंधक संजय बनर्जी व एजीएम सुमन कुमार ने विजेताओं का नाम घोषित किया. सभी विजेताओं को 23 मार्च की शाम 7:00 बजे गुवा सेल क्लब में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कृत किये जायेगा. कार्यक्रम में महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर ने कहा कि महिलाएं आज सबसे आगे हैं. महिलाएं सिर्फ घर का काम नहीं, बाहर भी देश को संभालना जानती हैं. महिलाएं पुरुषों से आगे हैं. महिलाएं आज के इस युग में पूरी तरह से आत्मनिर्भर हैं.
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .