चाईबासा.भाजपा का संगठन महापर्व सदस्यता अभियान के तहत प्रत्येक जिले में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया को प्रारंभ किया जा रहा है. इसके लिए सात व 8 फरवरी को मंडल स्तर पर कार्यशाला आयोजित होगी. जिसके बाद मंडल, शक्ति केंद्र व बूथ अध्यक्ष चुनाव का कार्य प्रारंभ किया जायेगा. इसके लिए प्रत्येक मंडल में चुनाव अधिकारी व सह चुनाव अधिकारी घोषित किया गया है. सभी नाम की घोषणा जिला चुनाव अधिकारी अशोक शर्मा व सह चुनाव अधिकारी गोविंद पाठक ने की.जानकारी के अनुसार, सोनुआ में चुनाव अधिकारी इंद्रजीत सामड़ सह चुनाव अधिकारी निशांत महतो को, गुदड़ी में मुख्य चुनाव अधिकारी बसंत प्रधान सह चुनाव अधिकारी गोपाल गंजू को, गोईलकेरा में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक सह चुनाव अधिकारी रवींद्र प्रसाद गुप्ता को, मनोहरपुर में मुख्य चुनाव अधिकारी आलोक रंजन सिंह सह चुनाव अधिकारी राजकुमार लोहार को, आनंदपुर में मुख्य चुनाव अधिकारी अमरेश प्रधान सह चुनाव अधिकारी रामकृपाल प्रधान को बनाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें