Chaibasa News : सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी पर रोक, बेकार चीजों का निबटारा करें

चाईबासा. बकरीद की पूर्व संध्या पर बाजारों में चहल-पहल रही

By AKASH | June 7, 2025 12:56 AM
feature

चाईबासा.

चाईबासा नगर परिषद ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए आम सूचना जारी की है. बकरीद पर पशुओं का खुले में घर के बाहर या सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न दी जाये. इसके लिए उचित स्थल चिह्नित कर स्थल को घेर दिया जाये, ताकि दूसरे लोगों को समस्या न हो. कुर्बानी के बाद अनुपयोगी चीजों का निपटारा के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. अनुपयोगी चीजें सार्वजनिक स्थलों पर फेंके जाने पर दोषियों से 1000 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा. साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.

नमाज का समय तय

बकरीद की नमाज की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शहर की आसरा मस्जिद में बकरीद की नमाज दो जमात में होगी. पहली जमात को 7.15 बजे मौलाना साजिद मिसबाही और दूसरी जमात को 7. 45 बजे मौलाना शौकत अली नमाज पढ़ायेंगे. वहीं मदीना मस्जिद में सुबह 6.30 बजे मौलाना हाफिज शाहबाज, ईदगाह में सुबह 7 बजे मौलाना ताहा हुसैन, जामा मस्जिद में सुबह 7.30 बजे मौलाना नियाज अहमद नमाज पढ़ायेंगे.

पुलिस ने मॉक ड्रिल व फ्लैग मार्च किया

चाईबासा.

पर्व पर शांति व्यवस्था रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. अराजकता, हुड़दंग व सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निबटा जायेगा. पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है. संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

-बहामन टूटी, एसडीपीओ.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version