संवाददाता, चक्रधरपुरअसम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने शनिवार को चक्रधरपुर के रेलवे उच्च विद्यालय मैदान में भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण सामड के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड में परिवर्तन की लहर है. एनडीए की सरकार बनी, तो पांच लाख युवाओं को नौकरी देंगे. झारखंड को घुसपैठियों ने कब्जा करके रखा है. संताल परगना की आबादी 1951 में 23 लाख थी. यहां 21 लाख हिंदू हुआ करते थे. आदिवासी-हिंदू मिलाकर 90 प्रतिशत थी. तब मुसलमान 9 प्रतिशत थे, जो अब बढ़कर 33 प्रतिशत हो गये हैं. हिंदू और आदिवासी घटकर 67 प्रतिशत रह गये हैं. साहेबगंज में मुसलमानों की संख्या 20 से बढ़कर 35 प्रतिशत तथा पाकुड़ में 20 से 37 प्रतिशत हो गयी है. पूरे देश में हिंदू का औसत पांच प्रतिशत घटा है, जबकि संताल पगरना में 22 प्रतिशत कमी आयी है. क्या झारखंड के मुसलमान का इतना बेटा-बेटी हो सकता क्या? यह जनसंख्या घुसपैठियों के कारण ही बढ़ा है. वह दिन दूर नहीं जब रांची का नाम भी करांची हो जायेगा. सरकार घुसपैठियों को रोकना नहीं चाहती है. हेमंत सोरेन और सुखराम उरांव को आदिवासी का वोट नहीं, घुसपैठियों का वोट चाहिए. भाजपा की सरकार बनी, तो चुन चुनकर घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकालूंगा. यदि कोई आदिवासी घुसपैठिये से शादी करती है, तो उन्हें प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 2005 में सोमाय गागराई और 2022 में कमलदेव गिरि की हत्या करा दी गयी. सरकार बनेगी तो इन हत्याओं की सीबीआई जांच करायी जायेगी. श्री सरमा ने कहा कि झारखंड में हुसैनाबाद नाम ठीक नहीं लग रहा है. भाजपा की सरकार बनेगी, तो हुसैनाबाद का नाम बदल दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें