Chaibasa News : भाजपा की सरकार बनी, तो पांच लाख युवाओं को नौकरी देंगे : हिमंता

चक्रधरपुर. भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण सामड के पक्ष में जनसभा में बोले असम के सीएम हिमंता विश्वा सरमा

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 11:23 PM
an image

संवाददाता, चक्रधरपुरअसम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने शनिवार को चक्रधरपुर के रेलवे उच्च विद्यालय मैदान में भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण सामड के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड में परिवर्तन की लहर है. एनडीए की सरकार बनी, तो पांच लाख युवाओं को नौकरी देंगे. झारखंड को घुसपैठियों ने कब्जा करके रखा है. संताल परगना की आबादी 1951 में 23 लाख थी. यहां 21 लाख हिंदू हुआ करते थे. आदिवासी-हिंदू मिलाकर 90 प्रतिशत थी. तब मुसलमान 9 प्रतिशत थे, जो अब बढ़कर 33 प्रतिशत हो गये हैं. हिंदू और आदिवासी घटकर 67 प्रतिशत रह गये हैं. साहेबगंज में मुसलमानों की संख्या 20 से बढ़कर 35 प्रतिशत तथा पाकुड़ में 20 से 37 प्रतिशत हो गयी है. पूरे देश में हिंदू का औसत पांच प्रतिशत घटा है, जबकि संताल पगरना में 22 प्रतिशत कमी आयी है. क्या झारखंड के मुसलमान का इतना बेटा-बेटी हो सकता क्या? यह जनसंख्या घुसपैठियों के कारण ही बढ़ा है. वह दिन दूर नहीं जब रांची का नाम भी करांची हो जायेगा. सरकार घुसपैठियों को रोकना नहीं चाहती है. हेमंत सोरेन और सुखराम उरांव को आदिवासी का वोट नहीं, घुसपैठियों का वोट चाहिए. भाजपा की सरकार बनी, तो चुन चुनकर घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकालूंगा. यदि कोई आदिवासी घुसपैठिये से शादी करती है, तो उन्हें प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 2005 में सोमाय गागराई और 2022 में कमलदेव गिरि की हत्या करा दी गयी. सरकार बनेगी तो इन हत्याओं की सीबीआई जांच करायी जायेगी. श्री सरमा ने कहा कि झारखंड में हुसैनाबाद नाम ठीक नहीं लग रहा है. भाजपा की सरकार बनेगी, तो हुसैनाबाद का नाम बदल दिया जायेगा.

सरकार बनते ही रिक्त पदों को भरा जायेगा : सरमा

हेमंत सोरेन ने पिछले चुनाव में कहा था कि पांच लाख युवाओं को नौकरी देंगे. किसी को नौकरी नहीं मिली. नौकरी मांगने वाले और परीक्षा का पेपर लिक का विरोध करने वाले युवाओं को रांची में मारा-पीटा जाता है. भाजपा सरकार झारखंड के गरीब युवाओं को नौकरी देगी. राज्य में 2 लाख 87 हजार पद रिक्त हैं. डेढ़ लाख शिक्षक के पद रिक्त हैं. स्कूल में शिक्षक नहीं है. बेटा को रोजगार नहीं मिल रहा है और कहा जा रहा है महिलाओं को सम्मान दिये हैं. हजार रुपये दे देने से बेरोजगार बेटे की मां संतुष्ट नहीं हो सकती. मंईयां सम्मान देने के लिए वृद्ध लोगों की पेंशन रोक दी गयी है.

रिश्वत के बिना कोई काम नहीं होता : शशि भूषण

भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण सामड ने कहा कि झारखंड में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता है. किसी भी सरकारी कार्यालय में बिना पैसे के फाइल आगे नहीं बढ़ती है. मैं शुरू से इसका विरोध करते आया हूं, भविष्य में भी करता रहूंगा. विधायक बनूंगा तो कमीशनखोरी को पूरी तरह बंद करा दूंगा. कोई पैसे की मांग करता है, तो इसकी जानकारी दीजिएगा. 12 घंटे में उसे सस्पेंड करा दूंगा. मंच का संचालन अशोक षाड़ंगी ने किया. इस मौके पर मालती गिलुवा, पवन पांडेय, संजू पांडेय आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version