चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम भाजपा की ओर से संगठन महापर्व व संगठनात्मक चुनाव को लेकर मंगलवार को बासा टोंटो में पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यशाला हुई. जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने की. इस दौरान संगठन सशक्तीकरण के लिए कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया गया. प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक शर्मा ने बचे हुए समय में ऑनलाइन सदस्यता अभियान जारी रखने व ऑफलाइन द्वारा सदस्य बनाये जाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को लेकर घर-घर, मोहल्ला-मोहल्ला उनकी उपलब्धि बताएं, मोदी की लोकप्रियता ऐसी है कि प्रभावित होकर लोग भाजपा से जुड़ेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें