चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की ओर से बीएल नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता गुरुवार को आयोजित की गयी. यहां खेले गये पहले मैच में चक्रधरपुर के लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब ने स्टूडेंट क्लब चाईबासा को 21 रनों से व दूसरे मैच में गोप एवं सिंह क्लब बड़ाजामदा ने आरके अकादमी सोनुआ को 68 रनों से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया.
पहला मैच : लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब बनाम स्टूडेंट क्लब चाईबासा
जानकारी के अनुसार, चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब ने निर्धारित बीस ओवर में चार विकेट खोकर 181 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसमें तनुज कुमार प्रधान ने सात चौके व पांच छक्के की सहायता से 86 रन बनाये. अन्य बल्लेबाजों में श्लोक वर्मा ने 30, एन कार्तिक ने 22 नाबाद रन बनाये.
स्टूडेंट क्लब की टीम 160 रन ही बना पायी
दूसरा मैच : गोप एवं सिंह क्लब बनाम आरके अकादमी सोनुआ
अपराह्न एक बजे से खेले गये दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा की टीम ने निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाये. टीम ओर से विक्की चौधरी ने सर्वाधिक 36 व पवन अपाट ने 31 रन बनाये. आरके अकादमी सोनुआ की ओर से कप्तान अभिनव महतो, हिमांशु महतो व अश्विनी पांडेय ने दो-दो विकेट हासिल किये.
सोनुआ की पूरी टीम 87 रन बनाकर ऑल आउट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है