Chaibasa News : बड़ाखदान तालाब से युवक का सड़ा गला शव बरामद, हत्या की आशंका
झींकपानी. गले, कमर और पैरों में बंधे थे बिजली के तार और पत्थर
By AKASH | May 7, 2025 10:58 PM
झींकपानी.
टोंटो पुलिस ने राजंका के सिमलगा पंचायत स्थित बड़ाखदान तालाब (बी-ब्लॉक) से बुधवार सुबह एक अज्ञात युवक का सड़ा-गला शव बरामद किया. युवक की उम्र करीब 35 वर्ष आंकी जा रही है. शव की हालत अत्यंत खराब होने के कारण अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है.
तालाब में नहाने गये ग्रामीण ने शव देख पुलिस को दी सूचना
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, सुबह तालाब में स्नान करने गये एक व्यक्ति ने पानी की सतह पर शव को तैरते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर एसडीओ रफायल मुर्मू व टोंटो थाना प्रभारी सुकुमार हेम्ब्रम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को तालाब से बाहर निकलवाया.
दूसरी जगह हत्या कर शव तालाब में फेंका
प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि युवक की हत्या कर शव को छिपाने के इरादे से तालाब में फेंका गया था. मृतक के गले, कमर और पैरों में बिजली के तारों से तीन भारी पत्थर बांधे गये थे, जिससे शव पानी में डूबा रहे. हालांकि शव फूलने और गैस बनने के कारण उसका पेट फट गया और वह पानी की सतह पर आ गया. हाथों पर चोट के निशान मिले हैं, और मछलियों द्वारा शव के कई हिस्सों को खा लिया गया था. दुर्गंध और शव के हालत को देखते हुए आशंका जतायी जा रही है कि हत्या 4-5 दिन पहले की गयी होगी.
तालाब के पश्चिमी हिस्से में शराबियों का लगता है जमावड़ा: ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि तालाब के पश्चिमी हिस्से में शाम के बाद शराब और नशा करने वालों का जमावड़ा लगता है. संदेह जताया जा रहा है कि आपसी विवाद में युवक की हत्या कर शव वहीं फेंका गया होगा. फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम जमशेदपुर भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .