चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय के चाईबासा शहर में वैसे तो हर घर नल-जल याेजना के तहत रोरो नदी से जलापूर्ति की जा रही है. लेकिन फिर भी क्षेत्र में धड़ल्ले से लोग बोरिंग करा रहे हैं. जिससे संदेह जताया जा रहा है कि लोगों को इस योजना से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है.गर्मी शुरू होते ही बोरिंग करने वाली गाडियां शहर में घूमने लगी हैं और बोरिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है. नीमडीह मोहल्ले में धड़ल्ले से बोरिंग का काम जारी है. हालांकि, इसके लिए लोगों को शहर में नगर परिषद से अनुमति लेनी पड़ती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को नप से अनुमति लेने की जरूरत नहीं पड़ती है. जानकारी के अनुसार, शहर के नीमडीह मोहल्ले में बोरिंग गाड़ी के जरिये निजी चापाकल लगाने का काम किया गया है. पूछने पर एक कर्मी ने बताया कि चापाकल लगाने के लिए संबंधित व्यक्ति ने नप से अनुमति ली है.————-
संबंधित खबर
और खबरें