Chaibasa News : पारिवारिक विवाद में साला ने जीजा की तीर मारकर ली जान

झींकपानी : आरोपी ने मृतक को दो तीर मारे थे, पुलिस कार्रवाई में जुटी

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 21, 2025 12:06 AM
an image

झींकपानी.टोंटो थाना क्षेत्र के नोगड़ा में आपसी विवाद को लेकर साला ने अपने जीजा डुकरु लागुरी (35) की तीर मारकर हत्या कर दी. घटना बुधवार शाम करीब 4.30 बजे आसपास की है. आरोपी ने जीजा को दो तीर मारे थे. एक तीर उसके शरीर को भेदते हुए पार हो गया, जबकि दूसरा तीर मृतक के शरीर में फंस गया. तीर लगने से डुकरु की घटना स्थल पर मौत हो गयी. घटना की सूचना गुरुवार को पुलिस को मिली. पुलिस ने घटनास्थल नोगड़ा से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेजवाया व आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

दंपती में अक्सर होता था विवाद

आपसी विवाद में जीजा ने साला को तलवार से हमला कर किया गंभीर

चाईबासा.मुफ्फसिल थाना अंतर्गत बाइ तुईबीर गांव में आपसी विवाद में जीजा ने साला को तलवार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घायल युवक का नाम शंकर उर्फ राजा हेंब्रम है. हमले से उसके सिर, दोनों हाथ, चेहरा और मुंह में चोट आयी है. घटना गुरुवार दिन के करीब 11.30 बजे की है. उसे घायल अवस्था में टोटो चालक ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

साला ने की है तीन शादियां

घायल साला ने बताया कि वह सुबह सब्जी बेचने के लिए बाजार चाईबासा आया था. सब्जी बेचकर वापस घर गया, तो उसकी नव विवाहिता पत्नी ने जीजा रंजीत गोप पर घर में अकेले पाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. इसके बाद राजा ने जब रंजीत से छेड़छाड़ की बात पूछी, तो रंजीत ने उस पर तलवार से हमला कर दिया. घायल हेंब्रम ने बताया कि रंजीत रिश्ते में उसका जीजा लगता है. हेंब्रम ने एक सप्ताह पूर्व ही तीसरी शादी की है. पहले की दो पत्नी मजदूरी करने बाहर चली गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version