तांतनगर.ईचा-खरकई बांध विरोधी संघ कोल्हान ने शुक्रवार को चाईबासा के तांबो चौक पर मुख्यमंत्री, मंत्री दीपक बिरुवा, विधायक चमरा लिंडा, सांसद जोबा माझी व विधायक निरल पुरती का पुतला फूंका गया. सरकार व मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की गयी. इस दौरान तांबो चौक पर करीब एक घंटा जाम लगा रहा. संघ ने बीते दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई टीएसी बैठक में ईचा डैम के पुनर्निर्माण की सहमति और गांव-गांव में लाइसेंसी शराब दुकान खोलने के प्रस्ताव के विरोध में किया गया. इसका नेतृत्व ईचा-खरकई बांध विरोधी संघ के अध्यक्ष बीरसिंह बुड़ीउली ने किया. उन्होंने कहा कि ईचा डैम पुनर्निर्माण पर सहमति देकर झामुमो ने साफ कर दिया कि नीयत सही नहीं है. ईचा डैम निर्माण का हर स्तर पर विरोध किया जायेगा. गांवों में टीएसी के प्रस्ताव से लोगों को अवगत कराकर विरोध किया जायेगा. इस सरकार से विश्वास उठ गया है. उन्होंने शराब नीति का विरोध किया.
संबंधित खबर
और खबरें