नोवामुंडी. नोवामुंडी थाना में मंगलवार की शाम 5 बजे थाना प्रभारी नयन कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. आगामी 7 जून को होने वाले बकरीद पर्व को शांति सौहार्द व आपसी भाईचारे से मनाने का निर्णय लिया गया. थाना प्रभारी ने समिति के सदस्यों से कहा कि किसी प्रकार के अफवाह में ना पड़ें. व्हाट्सएप ग्रुप या सोशल मीडिया पर अफवाह या झूठा प्रचार फैलाने वाले पर कानूनी कार्रवाई होगी. हुड़दंग करने वाले को बक्शा नहीं जायेगा. समाज के लोग एकता व भाईचारे का परिचय दें. किसी तरह की गड़बड़ी या परेशानी की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचना दें. बकरीद के दिन जामा मस्जिद ( छोटी मस्जिद ) में सुबह 7 बजे व ईदगाह में सुबह 7:15 बजे बकरीद की नमाज अदा की जाएगी. इसकी जानकारी जमीयत अहले अदिश (छोटी मस्जिद ) के सेक्रेटरी फिरोज हुसैन ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें