Chaibasa News : पंचायतों में बच्चों को मिल रही कंप्यूटर की शिक्षा

पंचायत के विकास में महत्वपूर्ण है सामुदायिक शिक्षा संसाधन केंद्र

By ATUL PATHAK | July 16, 2025 11:02 PM
feature

मझगांव. मझगांव प्रखंड अंतर्गत नयागांव यूथ क्लब परिसर में बुधवार को सीइआरसी कमेटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष हरे कृष्णा प्रधान ने की. इस दौरान एस्पायर के रमन ने कहा कि सामुदायिक शिक्षा संसाधन केंद्र पंचायत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. एस्पायर का एकमात्र उद्देश्य है कि शत प्रतिशत बच्चे विद्यालय पहुंचें. सभी बच्चों को तकनीकी ज्ञान मिले. बच्चे शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी के क्षेत्र में भी आगे रहें. उन्हाेंने कहा कि आज हर क्षेत्र में कंप्यूटर का ज्ञान होना महत्वपूर्ण हो गया है. गांव में कंप्यूटर सेंटर नहीं होने के कारण बच्चे तकनीकी ज्ञान से वंचित रह जाते हैं. टाटा स्टील के सहयोग से एस्पायर संस्था सभी प्रखंड की चिह्नित पंचायत में सीइआरसी केंद्र के जरिए बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण तकनीकी ज्ञान देने के लिए प्रतिबद्ध है. एक प्रकार से बच्चे अपनी पंचायत में नि:शुल्क तकनीकी शिक्षा का लाभ ले रहे हैं. केंद्र का संचालन स्थानीय कमेटी गठन कर बच्चों को न्यूनतम मात्र 50 रुपए में कंप्यूटर का ज्ञान दे रही है. समुदाय को भी केंद्र से कई प्रकार का लाभ मिल रहा है.

दो वर्षों में 1900 बच्चों को विद्यालय से जोड़ा गया

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version