चाईबासा. चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के आठ विद्यार्थियों को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के एनक्यूटी फेज -2 के माध्यम से सेलेक्शन हुआ है. इनमें छह विद्यार्थी कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के 2025 पासआउट बैच से हैं. वहीं, दो विद्यार्थी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच से हैं. विद्यार्थियों को 15 जुलाई को ऑफर लेटर मिला है. उनका सालाना पैकेज 3.45 लाख रुपये होगा. दो दौर के साक्षात्कार के विद्यार्थियों का चयन हुआ है. पहले राष्ट्रीय स्तर की तकनीकी योग्यता परीक्षा, फिर टीसीएस गीतांजलि पार्क कोलकाता में व्यक्तिगत साक्षात्कार हुआ. वर्ष 2025 में पासआउट बैच से अबतक 161 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर मिले हैं, जो बैच के प्लेसमेंट योग्य छात्रों का लगभग 70% है.
रोजगार योग्य बनाने के लिए दिया जाता है प्रशिक्षण
संबंधित खबर
और खबरें