चाईबासा : बाइक पर स्टंट के दौरान हुई दुर्घटना में 10वीं के छात्र की मौत हो गयी. वहीं, साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चाईबासा-झींकपानी मुख्य मार्ग पर महुलसाई पानी टंकी के पास हुआ. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना के तुइबीर गांव निवासी 17 वर्षीय देवराज कांडेयांग के रूप में हुई. वहीं, घायल छात्र 16 वर्षीय शुभम सोय चाईबासा के टुंगरी का रहने वाला है. वह मूल रूप से सोनुवा के आसनतलिया गांव का निवासी है. हादसे में मृत छात्र देवराज की एक आंख बाहर निकल गयी. उसके सिर पर भी गंभीर चोट आयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें