चक्रधरपुर. सेरसा चेस अकादमी चक्रधरपुर में तीन दिवसीय रेल मंडल अंतर विभागीय चेस टूर्नामेंट शुरू हुआ. शनिवार को रेलवे अस्पताल के स्वास्थ्य सलाहकार डॉ एस सरेन व राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी चंद्रजीत झा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. समारोह में डॉ सरेन ने कहा कि चेस खेल जीवन में हमेशा आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करता है. चेस अकाडमी चक्रधरपुर खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ा प्लेटफार्म है. चेस में कोई कमजोर नहीं होता है. लगन व मेहनत से चेस खेलें और नये खिलाड़ियों को आगे बढ़ायें. सचिव विश्वजीत चटर्जी ने कहा कि रेल मंडल में चेस खिलाड़ियों की कमी नहीं है, लेकिन टूर्नामेंट में चेस खिलाड़ियों की भागीदारी सबसे कम है. टूर्नामेंट में अभियंत्रण, स्वास्थ्य, यांत्रिक, संकेत व दूरसंचार, परिचालन, वाणिज्य, वित्त, रेल सुरक्षा बल व कार्मिक विभाग से कुल 34 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इसमें राष्ट्रीय चेस खिलाड़ी भी शामिल हैं. टूर्नामेंट का मुख्य निरीक्षक अमीत मेद्दा, उपनिरीक्षक गौतम नायक, राजेश कुमार, कमलदेव नाथ व सदस्य दुर्गा प्रसाद हैं.
संबंधित खबर
और खबरें