West Singbhum news : ओडिसी, संताली व भांगड़ा प्रस्तुत कर बच्चों ने बटोरी वाहवाही

चंपुआ. बढ़नई इंग्लिश मीडियम स्कूल का वार्षिकोत्सव, बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए पुरस्कृत

By ANUJ KUMAR | April 27, 2025 11:58 PM
an image

जैंतगढ़. चंपुआ प्रखंड की बढ़नई पंचायत के आकाश ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया. समारोह में छात्र- छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की. समारोह में बतौर अतिथि चंपुआ उपजिला मजिस्ट्रेट उमाकांत परीदा व चांदबाली के सामाजिक कार्यकर्ता सतीश राउत सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. वार्षिकोत्सव में सर्वप्रथम स्कूल के चेयरमैन वीरेन महानता ने स्कूल की वार्षिक कार्ड प्रस्तुत की. वहीं चंपुआ आकाश ज्योति मुख्य ब्रांच विद्यालय के प्रधान शिक्षक रविकांत ने स्कूल का एंबिशन बताया. इसके बाद छात्र- छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. ओडिसी नृत्य, भांगड़ा, डिस्को और संताली नृत्य की प्रस्तुति ने वाहवाही बटोरी. इस अवसर पर विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गया. कार्यक्रम में बड़बिल कॉलेज के चेयरमैन बिरंची महतो, स्कूल की प्रिंसिपल अंजना महानता समेत शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version