चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम भारतीय जनता पार्टी की जिला समिति के तत्वावधान में सोमवार को चाईबासा में प्रेस वार्ता की गई. वार्ता की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद ने वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर पार्टी की सोच और स्थिति स्पष्ट की. इस दौरान श्री तुबिद ने सरना धर्मकोड को लेकर झारखंड में चल रही राजनीतिक गतिविधियों पर गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में निवास करने वाले जनजातीय समुदायों की धार्मिक मान्यताएं और सांस्कृतिक परंपराएं विविध हैं. ऐसे में एकपक्षीय रूप से कोई विशेष धर्म कोड लागू करने का प्रयास सामाजिक समरसता और आदिवासी समुदायों की विविधता के लिए घातक सिद्ध हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि इस विषय पर व्यापक विमर्श और समन्वय आवश्यक है, ना कि इसे राजनीतिक लाभ के लिए भुनाया जाए.
संबंधित खबर
और खबरें