चाईबासा कोल्हान-पोड़ाहाट मानकी मुंडा संघ की केंद्रीय समिति की एक बैठक शुक्रवार को मंगलाहाट परिसर स्थित मानकी मुंडा रेस्ट हाउस कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के केंद्रीय अध्यक्ष मानकी गणेश पाट पिंगुवा ने की. बैठक में राज्य सरकार की ओर से मुंडा- मानकी से मालगुजारी व राजस्व वसूली के अधिकार को समाप्त करने के प्रयास पर चर्चा की गयी. संघ के अध्यक्ष ने कहा कि यह सर्व विदित है कि इन्हें हुकूकनामा में ऑफ लाइन लगान रसीद काटने का अधिकार विशेष रूप से दिया गया है. यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 में संरक्षित है. इसके बावजूद सरकार ऑनलाइन या क्यू आर कोड के माध्यम से राजस्व वसूली करवाने की कोशिश कर रहे हैं. यह इस स्वशासन व्यवस्था को पूरी तरह से समाप्त करने की साजिश है. इस पर मानकी-मुंडा ने एक स्वर में कड़ा विरोध किया. इस मामले को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारी व मंत्री को ज्ञापन सौंपने पर सभी एकमत हुए. …तो सड़क पर उतरेंगे मानकी-मुंडा श्री पिंगुवा ने कहा कि यदि इसके बाद भी सरकार जबरन ऑनलाइन करती है, तो मानकी मुंडा सड़क पर उतरने को विवश हो जाएंगे. बैठक का संचालन चंदन होनहागा ने किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से कामिल केराई, गोविंद पुरती, शत्रुघ्न कुकल, दलपत देवगण व कृष्णा सामड आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
संबंधित खबर
और खबरें