नोवामुंडी. नोवामुंडी प्रखंड के ताडेया के हमसदा टोला से बुरुराइका जाने वाली पीसीसी सड़क प्राक्कलन के अनुरूप नहीं बनने से ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. पीसीसी सडक एक तरफ बन रही है, तो दूसरी तरफ से फटते जा रही है. बुधवार को ग्रामीणों ने पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में हो रही गड़बड़ी को लेकर ताडेया गांव के हमसदा टोला में बैठक की. ग्रामीणों ने कहा सड़क निर्माण ठीक से नहीं किया जा रहा है. मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दी जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि पीसीसी पथ निर्माण से पूर्व गिट्टी 6 इंच बिछाना है. साइड में कहीं-कहीं गिट्टी बिल्कुल नहीं के बराबर है. बीच में ऊंचा कर गिट्टी डाल दिया गया है. पीसीसी पथ निर्माण मापदंड के अनुसार नहीं किया जा गया है. पीसीसी पथ निर्माण में ढलाई कार्य के बाद दरारें दिख रही हैं. यह जांच का विषय है. सड़क की अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उपायुक्त व श्रम अधीक्षक से की है.
संबंधित खबर
और खबरें