चाईबासा.
वहीं, दूसरी बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान चाईबासा के सुपलसाई निवासी जीवन होरो (20) के रूप में हुई. वहीं, घायलों में मझगांव थाना क्षेत्र के दमाेरसाई निवासी टार्जन पिंगुवा (19) और इंद्रजीत पिंगुवा (17) हैं.
दोनों घायलों का बायां पैर टूटा, एक रेफर
कंप्यूटर क्लास से घर लौट रहा था जीवन
जानकारी के अनुसार, जीवन होरो मूल रूप से गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुंडी गांव का निवासी था. वह चाईबासा के सुपलसाई में अपनी छोटी बहन के साथ किराये के मकान में रहता था. संत जेवियर्स उच्च विद्यालय लुपुंगुटु का छात्र था. वह कंप्यूटर क्लास कर तांबो से घर लौट रहा था. मृतक के माता-पिता गांव कुंडी में रहते हैं. रिश्तेदारों ने घटना की जानकारी दी है.
बाइक सर्विसिंग करा घर लौट रहे थे दोनों युवक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Chaibasa News : गर्भवती को ट्रैक्टर से नदी पार कराया
Chaibasa News : अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर में सप्ताह में दो दिन रद्द रहेंगी 6 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें
Chaibasa News : गुरुजी के प्रयास से झारखंड अस्तित्व में आया : डॉ विश्वास
Chaibasa News : प सिंहभूम चेंबर चुनाव: कुल 26 उम्मीदवारों ने किया नामांकन