जैंतगढ़. चंपुआ (ओडिशा) थाना क्षेत्र के कालिकाप्रसाद कृष्णपुर शाल वन के पास हुई दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, दो युवक घायल हो गये. मृतक की पहचान ररुआ थाना क्षेत्र की अंगारपाड़ा पंचायत स्थित बनुशपुर गांव निवासी कृष्णचंद्र महानता के पुत्र मानस कुमार महानता (25) के रूप में हुई. मानस के दो मित्रों को हल्की चोट आयी है. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. सूचना मिलने पर चंपुआ पुलिस अस्पताल पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम करीब सात बजे बाइक पर सवार होकर तीन युवक कृष्णपुर से अंगारपाड़ा जा रहे थे. शाल वन के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. सूचना मिलने पर कृष्णपुर गांव के लोग पहुंचे. घायलों को चंपुआ उपजिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने से पहले मानस की मौत हो गई. मानस के पिता खीचिंग (मयूरभंज) स्थित कॉलेज में कार्यरत थे. मानस कुछ दिनों में भुवनेश्वर में उच्च शिक्षा विभाग में ज्वाइन करने वाला था.
संबंधित खबर
और खबरें