Chaibasa News : ग्रामीण राशन डीलरों ने विभाग से खाद्यान्न जल्द उपलब्ध कराने की मांग की
31 मई तक जून जुलाई महीने के खाद्यान्न चक्रधरपुर गोदाम से उठाव करने का विभागीय निर्देश था
By AKASH | June 1, 2025 11:35 PM
चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर के कुदलीबाड़ी स्थित अटल क्लीनिक भवन में ग्रामीण राशन डीलरों की बैठक अध्यक्ष सिंह राय जामुदा की अध्यक्षता में हुई. इसमें विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. कहा गया कि सरकार का निर्देश है कि जून में एक साथ तीन माह यानी जून, जुलाई और अगस्त का राशन कार्डधारियों में वितरण करना है. अभी तक डीलरों को खाद्यान्न का भुगतान नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .