जैंतगढ़.भाजपा के पूर्व मंत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई ने आरोप लगाते हुए बताया कि शिक्षा का मंदिर कहा जाने वाला सरकारी स्कूल लूट का अड्डा बन गया है. झारखंड के स्कूलों में मध्याह्न भोजन इसका पर्याय बन रहा है. बच्चों के निवाला पर डाका डाला जा रहा है. स्कूलों में पोषाहार के नाम पर विषाक्त तेल मसालों का इस्तेमाल हो रहा है. मध्याह्न भोजन का संचालन विद्यालय प्रबंधन समिति और माता समिति को करना है. प्रधान शिक्षक और अन्य शिक्षकों को इसकी मॉनिटरिंग करनी है. पर अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए गुरुजी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से खुद एमडीएम के संचालन से जुड़े हुए हैं. प्रधान शिक्षक द्वारा कमतर ही क्लास लिया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें