Chaibasa News : मांगों को लेकर एक घंटे आंदोलन, 15 दिनों का दिया अल्टीमेटम

गुवा : जनरल ऑफिस में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ, ठेका मजदूर व ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 11:50 PM
an image

गुवा.झारखंड मजदूर संघर्ष संघ ने मांगों को लेकर सोमवार शाम 4 बजे पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुवा सेल के जनरल ऑफिस समक्ष प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार, प्रदर्शन में संघ के बैनर तले ठेका मजदूर, विभिन्न गांव के बेरोजगार युवक व सेल कर्मियों ने शाम 4 बजे से लेकर 5 बजे तक एक घंटे के लिए आंदोलन किया. प्रदर्शन के बाद सेल प्रबंधन ने मजदूरों के साथ बैठक कर मजदूरों की मांगों पर 15 दिनों का समय मांगा. वहीं, यूनियन ने कहा कि सेल प्रबंधन 15 दिनों के अंदर हमारी मांगों पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाती है, तो 15 दिनों के बाद गुवा सेल खदान का चक्का जाम किया जायेगा. इसके साथ डिस्पैच को पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा. वार्ता के दौरान झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के द्वारा लिखित ज्ञापन भी सेल प्रबंधन को सौंपा गया.

मांगों में ये हैं शामिल

बाहर से आये लोगों की बहाली गुवा में न हो, गुवा के तमाम विभागों में मैन पावर की भारी समस्या को दूर करने के लिए खदान से प्रभावित क्षेत्रों व सारंडा के शिक्षित बेरोजगारों को किरीबुरु नियोजन कार्यालय में पंजीकृत युवाओं को नियुक्ति मिले, लगभग 500 स्थानीय बेरोजगारों को अलग से बतौर सप्लाई मजदूर रोजगार देने, गुवा अस्पताल में कई रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों व चिकित्सीय जांच की सुविधा बहाल करने, डीएवी व इस्को विद्यालय में बच्चों की बढ़ती संख्या को देखते हुये अतिरिक्त भवन व शिक्षको की समस्या दूर करने, गुवा में पिलेट प्लांट स्थापित कर रोजगार का सृजन करने, सेलकर्मियों का आवास व टाउनशिप का सौन्दर्यीकरण आदि.

इस दौरान ये उपस्थित रहे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version