नोवामुंडी/चाईबासा.नोवामुंडी के तोड़ेतोपा बस्ती में शनिवार की शाम दादी की गला दबा कर पोते ने हत्या कर दी और गांव से फरार होने लगा. आरोपी पोता को गांव वालों ने दौड़ा कर पकड़ लिया. घटना की सूचना महूदी गांव के डाकुवा को दी. डाकुवा ने इसकी सूचना ग्रामीण मुंडा अजय लागुरी को दी. करीब 9 बजे मुंडा की सूचना पर नोवामुंडी पुलिस घटना स्थल तोडे़तोपा पहुंची और आरोपी युवक सचिन बारजो (21) को गिरफ्तार कर थाना ले गयी. ग्रामीणों ने बताया कि पोते ने गांजा पीने के लिए पैसे मांगे थे, दादी के नहीं देने पर उसने हत्या की.मौके पर एएसआइ पूर्णिमा कुमारी ने घटनाक्रम का जायजा लेने के बाद बुजुर्ग महिला दोशमा बारजो (66) के शव को अपने कब्जे में लिया.
संबंधित खबर
और खबरें