चाईबासा.संताली सेमलेद, संताली युवा सेमलेथ व आसेका की ओर से रविवार को पिल्लई हॉल मैदान में दिशोम बाहा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जानकारी के अनुसार, सुबह समाज के नायके बाबा सीताराम सोरेन व उप नायके बाबा किशुन मुर्मू ने पिल्लई हॉल मैदान में बनाये गये अस्थायी जाहेरथान में पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ पूजा-अर्चना कर लोगों की खुशहाली की कामना की. पूजा के बाद पुजारी ने समाज के लोगों के बीच सखुआ फूल का वितरण किया.चाईबासा की नगर प्रशासक संतोषिनी मुर्मू ने कहा कि बाहा पर्व आदिवासियों का महत्वपूर्ण त्योहार है. हम आदी से ही प्रकृति के पूजक रहे हैं. इसीलिए हमें अपने पारंपरिक रीति-रिवाजों को नहीं भूलना चाहिए. हमारी पहचान इसी में है. इस तरह के आयोजनों से समाज में एकजुटता बढ़ती है.
संबंधित खबर
और खबरें