Chaibasa News: छह लैंपसों के प्रदर्शन खराब, 15 तक लक्ष्य प्राप्त करें : डीसी

उपायुक्त ने किया धान अधिप्राप्ति योजना की जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक

By MANJEET KUMAR PANDEY | April 4, 2025 12:07 AM
an image

चाईबासा.समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति योजना अंतर्गत जिलास्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि धान अधिप्राप्ति योजना के तहत जिला का संशोधित लक्ष्य दाे लाख क्विंटल है. इसमें वर्तमान में 54,000 क्विंटल की धान खरीद हुई है. इस दौरान उपायुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित संलग्न पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि किसानों को लैम्पस में ही धान बिक्री करने के लिए प्रेरित करें. सरकार द्वारा समर्थित मूल्य में अपना उत्पादन बेचें व बिचौलियों से सावधान रहें.

बैठक में ये थे उपस्थित

बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकट्टा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलको के अलावा जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, लैम्पस अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version