चाईबासा. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत सोमवार को खेले गये मैच में सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल ने शारदा उच्च विद्यालय बड़ा बैदी को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से पराजित कर सुपर डिवीजन में प्रवेश कर गया. डीएवी स्कूल चाईबासा की यह लगातार तीसरी जीत है. आज की जीत के साथ ही डीएवी चाईबासा के कुल 12 अंक हो गए हैं. बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए सोमवार के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शारदा उच्च विद्यालय की टीम 17.1 ओवर में 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. शारदा उच्च विद्यालय की ओर से सिद्धार्थ चरण सिदू ने पांच चौके की मदद से 35 तथा कप्तान विजय मुंडा ने पा्ंच चौके एवं दो छक्के की सहायता से 34 रन बनाये. डीएवी स्कूल चाईबासा की ओर से सोहम मैती ने 15 रन देकर 4 विकेट तथा दिव्यांश यादव एवं प्रिंस यादव ने दो-दो विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएवी की टीम ने 12.5 ओवर में 130 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. कप्तान हितेश वैद्य ने 48 गेंदों पर 15 चौके एवं दो छक्के की सहायता से 90 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुआ. अली अशरफ होदा ने भी चार चौके की मदद से नाबाद 24 रनों की पारी खेली. मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा के कप्तान हितेष वैद्य को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें