Chaibasa News : माल ढुलाई के बाद ड्राइवर ने पीया पानी, मौत

गुवा. सेल जनरल ऑफिस से लेकर पटलनसाई तक हो रहा था सड़क निर्माण

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 22, 2025 12:34 AM
an image

गुवा.माल ढुलाई के दौरान प्यास लगने पर ट्रैक्टर ड्राइवर ने पानी पीया, जिसके बाद उसकी मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. ड्राइवर का नाम केसी गोप (45) है. वह मनोहरपुर क्षेत्र के कोलबंगा क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, गुवा के सेल जनरल ऑफिस से लेकर पटलनसाई तक सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए ट्रैक्टर से आवश्यक निर्माण सामग्री जगह-जगह पर गिरायी जा रही है. शुक्रवार को भी निर्धारित कार्य के अनुरूप ट्रैक्टर से काम किया जा रहा था. इस कार्य में लगे ट्रैक्टर ड्राइवर की अचानक मौत हो गयी.

ट्रैक्टर से 5 ट्रिप माल की ढुलाई की थी

स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रैक्टर ड्राइवर केसी गोप ने शुक्रवार को अपने ट्रैक्टर से 5 ट्रिप माल की ढुलाई की. उसके बाद अचानक प्यास लगने से वह स्टेशन कॉलोनी स्थित जलमीनार के पास पानी पीने पहुंचा. जहां अचानक नाला के निकट वह गिर गया और उसकी मौत हो गयी. गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने शव की शिनाख्त कर उसे परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version