Jharkhand News: चाईबासा में डंपर ने तीन मजदूरों को कुचला, दो की मौत, एक की हालत गंभीर
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में डंपर ने तीन मजदूरों को कुचल दिया. इससे दो मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि एक की हालत गंभीर है.
By Guru Swarup Mishra | June 10, 2024 7:54 PM
चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उलीझारी गांव में डंपर ने तीन मजदूरों को कुचल दिया, जिससे दो की मौत हो गयी, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है. घटना रविवार रात करीब 11.30 बजे की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान राजकुमार भगत (33 वर्ष) और दीपू कुमार (26 वर्ष) के रूप में की गयी है, जबकि घायल गुड्डू कुमार (25 वर्ष) का इलाज चल रहा है.
बिहार के बताए जा रहे तीनों मजदूर
तीनों मजदूर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के चितरौली गांव के रहनेवाले बताए जा रहे हैं. झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में हुई इस घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उलीझारी में केएमवी प्राइवेट कंपनी द्वारा मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण कराया जा रहा है. उसी में तीनों मजदूर काम कर रहे थे.
निर्माणाधीन भवन के पास रखी मिट्टी पर सो रहे थे मजदूर
जानकारी के अनुसार, रविवार रात में अधिक गर्मी के कारण तीनों मजदूर निर्माणाधीन भवन के पास रखी मिट्टी पर सो रहे थे. उसी स्थान पर एक डंपर खड़ा था. रात में चालक डंपर को पीछे करने लगा. इसी दौरान तीनों पर डंपर का चक्का चढ़ गया, जिससे राजकुमार भगत की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दीपू कुमार और गुड्डू कुमार को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान दीपू कुमार की मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल गुड्डू कुमार को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर किया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. अभी तक थाने में मामला दर्ज नहीं कराया गया है.
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .