Chaibasa News : पश्चिमी सिंहभूम के 305 विद्यालयों में हो भाषा में शिक्षा मिल रही
पश्चिमी सिंहभूम जिले के सीआरपी व बीआरपी का तीन दिवसीय बहुभाषी प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से श्रद्धानंद बालिका मध्य विद्यालय में शुरू हुआ.
By AKASH | June 23, 2025 10:56 PM
चाईबासा.
पश्चिमी सिंहभूम जिले के सीआरपी व बीआरपी का तीन दिवसीय बहुभाषी प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से श्रद्धानंद बालिका मध्य विद्यालय में शुरू हुआ. इसका उद्घाटन एडीपीओ शिव कुमार मल्लिक ने किया. उन्होंने कहा कि जिले के 305 विद्यालयों में हो भाषा में शिक्षा दी जा रही है. पिछले वर्ष केवल भाषा शिक्षण पर कार्य हुआ था. इस वर्ष भाषा के साथ-साथ गणित शिक्षण पर विशेष कार्य किया जायेगा. अब कक्षा 3 तक के बच्चों के साथ गहन शिक्षण प्रक्रिया लागू की जाएगी. संबंधित सीआरपी-बीआरपी प्रत्येक दिन कक्षा का अवलोकन करें. शिक्षकों को प्रभावी शिक्षण के लिए समय पर मार्गदर्शन प्रदान करें. इस कार्यक्रम का जिले के उपायुक्त स्वयं समीक्षा कर रहे हैं. इसमें बच्चों के अधिगम का मूल्यांकन भी महत्वपूर्ण होगा. बच्चों का कौशल विकास प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य है.इस अवसर पर राज्य टीम से निशा गुप्ता, जिला समन्वयक विवांशु कुमार व जिला अकादमिक समन्वयक एहसान आलम, दीपक सांडिल, पूजा कुमारी पान, कमल लोचन प्रमाणिक व उषा कुमारी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .